फल विक्रेता की बेरहमी से हत्या

राजाबाजार के निकट सड़क पर एक फल विक्रेता की बेरहमी से हत्या करने का आरोप बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों पर लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 23, 2025 1:40 AM

राजाबाजार. बाइक से आये हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

संवाददाता, कोलकाता राजाबाजार के निकट सड़क पर एक फल विक्रेता की बेरहमी से हत्या करने का आरोप बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों पर लगा है. घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित केशव चंद्र सेन स्ट्रीट में सोमवार सुबह की है. शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग वहां मदद के लिए पहुंचे तो फल विक्रेता को लहूलुहान हालत में पाया. तुरंत उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया. मृतक का नाम मेहताब आलम (41) बताया गया है. यह हमला क्यों हुआ? इसके पीछे कौन था? पुलिस इन सवालों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है. क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के हमले में मृत फल विक्रेता मेहताब आलम की काफी दिनों से राजाबाजार में फल की एक दुकान है. रोजाना की तरह वह सोमवार सुबह भी करीब नौ बजे अपनी दुकान खोलना शुरू किया था. अचानक 9.30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर दो युवक उसकी दुकान पर आये. पुलिस को प्राथमिक जांच में इलाके के लोगों से पता चला कि इसी बीच बाइक पर सवार दो युवकों को मेहताब की दुकान के पास बाइक रोकते देखा. दोनों की मेहताब से बहस हो रही थी. लोगों ने पुलिस को बताया कि इसी बीच मेहताब की चीख सुनकर वे वहां पहुंचे तो देखा कि बेरहमी से उसपर चाकू से प्रहार किया जा रहा है. जबतक लोग बदमाशों को पकड़ते, इसी बीच मेहताब को लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरा छोड़कर दोनों हमलावर हालात को भांपकर वहां से फरार हो गये. इसी बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने वहां आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिवार ने की इंसाफ की मांग :

इधर, इस घटना पर मृतक मेहताब की पत्नी जाहिदा खातून ने संवाददाताओं से बताया कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह उनके पति फल की दुकान खोलने के लिए 8.45 बजे घर से निकले थे. करीब 10 बजे उन्हें पता चला कि उनके पति की किसी ने हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि मेरे पति का किसी से कोई विवाद नहीं था. मेरे पति कभी-कभी जुआ खेलते थे. उन्होंने पुलिस से मांग की कि, मेरे पति के हत्यारों को पकड़ कर कड़ी सजा दी जाये, जिससे मुझे इंसाफ मिल सके. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि जुआ खेलने को लेकर हो सकता है कि कोई आर्थिक लेनदेन का मामला हो, जिसके कारण मेहताब की हत्या की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है