लिलुआ : गर्लफ्रेंड को लेकर छिड़ी बहस में दोस्त की हत्या

लिलुआ थाना अंतर्गत पटुआपाड़ा में गुरुवार देर रात शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर हुई कहासुनी में खून-खराबा हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:12 AM

आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में

संवाददाता, हावड़ा.

लिलुआ थाना अंतर्गत पटुआपाड़ा में गुरुवार देर रात शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर हुई कहासुनी में खून-खराबा हो गया. इस झगड़े में सौभिक दत्ता (26) नामक एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी अमित राय चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, पटुआपाड़ा में गणेश पूजा के अवसर पर कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसमें सौभिक, जो एक आइटी कंपनी में काम करता था, और अमित, जो पेशे से लॉ क्लर्क है, दोनों मौजूद थे. इसी दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गयी. दरअसल, अमित की पूर्व गर्लफ्रेंड से हाल ही में सौभिक की दोस्ती हुई थी. यह बात अमित को नागवार गुजरी.आरोप है कि गुस्से में अमित ने धारदार हथियार से सौभिक पर ताबड़तोड़ हमले कर दिये. गंभीर रूप से घायल सौभिक को टीएल जायसवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, पुलिस ने उस युवती से पूछताछ की. उसने बताया कि पहले उसका अमित से संबंध था, लेकिन उसके व्यवहार के कारण रिश्ता तोड़ दिया. हाल ही में उसकी बातचीत सौभिक से शुरू हुई थी. युवती का आरोप है कि इसी जलन में अमित ने सौभिक की हत्या कर दी. उसने कहा,“अमित मेरे साथ जबरदस्ती रिश्ता बनाये रखना चाहता था. सौभिक के साथ दोस्ती उसे बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए उसने साजिशन उसकी जान ले ली. कानून उसे कड़ी सजा दे.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है