धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने की खुदकुशी
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से लेकर स्थानीय पंचायत के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
कोलकाता. विधाननगर के न्यूटाउन के बालीगोड़ी इलाके में धोखाधड़ी के शिकार हुए काशीनाथ मंडल नामक एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से लेकर स्थानीय पंचायत के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह व्यक्ति का उनके बागान बाड़ी जमीन इलाके में ही फंदे से लटका हुआ शव पाया गया. काशीनाथ का 21 कट्ठा का बागानबाड़ी जमीन था. आर्थिक दिक्कतों के कारण उन्होंने अपने जमीन से पांच कट्ठा जमीन बेचने का निर्णय लिया. इसे लेकर उन्होंने एक संस्था से संपर्क किया था. बाद में उन्हें पता चला कि उक्त संस्था ने धोखाधड़ी करके पांच कट्ठा जमीन की जगह उनकी 21 कट्ठा जमीन अपने नाम कर लिया. इसे लेकर उन्होंने स्थानीय पंचायत से लेकर थाना को भी शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिला. उन्हें किराया के मकान में रहना पड़ रहा था. अंत में मंगलवार सुबह उनका शव उनके बागान बाड़ी जमीन में ही फंदे से लटका हुआ पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति ने खुदकुशी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
