विधाननगर : फ्लैट बिक्री के नाम पर ठगी, शातिर आरोपी गिरफ्तार

21 लाख रुपये लेकर बेचा फ्लैट फिर गिरवी रखकर लिया कर्ज

By SANDIP TIWARI | November 2, 2025 10:10 PM

21 लाख रुपये लेकर बेचा फ्लैट फिर गिरवी रखकर लिया कर्ज कोलकाता. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने फ्लैट बिक्री के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अजय कुमार है, जो राजारहाट मेन रोड का निवासी बताया जा रहा है. राजारहाट ब्लॉक-सी वन की रहने वाली आशा कपूर ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि अजय कुमार ने उनसे 21 लाख 35 हजार रुपये लेकर फ्लैट बेच दिया. बाद में पता चला कि उसी फ्लैट को आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक कंपनी के पास गिरवी रखकर भारी कर्ज ले लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि अजय कुमार पहले अपने नाम या अपनी कंपनी के नाम पर संपत्ति खरीदता था. इसके बाद वह उसे बैंक में गिरवी रखकर कर्ज लेता और फिर उसी संपत्ति को किसी तीसरे व्यक्ति को बेच देता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 30 मार्च को नारायणपुर थाने में 41 लाख रुपये की ठगी का एक और मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है