कपड़ा कारखाने में आग से झुलसे चार श्रमिक

मजदूरों के मुताबिक घायलों में से दो रिसड़ा का, एक श्रीरामपुर का और एक चंदननगर का मजदूर है.

By SANDIP TIWARI | September 3, 2025 11:12 PM

हुगली. बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के एक ब्रांडेड कपड़ा बनाने की फैक्टरी के एक विभाग में आग लगने की घटना हुई, जिसमें चार श्रमिक झुलस गये. घायलों को तुरंत वहां से श्रीरामपुर ईएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण कोलकाता के निजी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा के लिए दाखिल किया गया. यह जानकारी कारखाने के मैनेजर ए दास ने दी है. मजदूरों के मुताबिक घायलों में से दो रिसड़ा का, एक श्रीरामपुर का और एक चंदननगर का मजदूर है. इस मामले में जनरल मैनेजर ने पहले निजी व्यस्तता दिखाकर बात करने से इंकार किया. कारखाने के पर्सनल रिलेशन अफसर ने तो यहां तक कह दिया कि उनके कारखाने के अंदर कोई घटना ही नहीं हुई है. दिनभर रही खामोशी के बाद फैक्टरी मैनेजर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और घटना की जानकारी दी, लेकिन श्रमिकों के नाम बताने से इनकार कर दिया. श्रीरामपुर के डीएसपी अर्नब विश्वास ने बताया बुधवार को कारखाने में भूमिगत केवल ट्रेंच में काम हो रहा था. इस दौरान अचानक बिजली का केवल फट गया और चार श्रमिक झूलस गए. घायलों को पहले ईएसआई अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए तेगढ़िया स्थित रेनेसां अस्पताल स्थानांतरित किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अस्पताल सूत्रों से पता चला कि दो श्रमिक लगभग 60 प्रतिशत तथा अन्य दो लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. उनकी हालत पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है