धर्मतला बस स्टैंड पर मोबाइल-रुपये उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्य अरेस्ट

धर्मतला बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के बैग से मोबाइल फोन और नकद रुपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | November 2, 2025 10:13 PM

कोलकाता. धर्मतला बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के बैग से मोबाइल फोन और नकद रुपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम आमिर खान, सरीफुल लस्कर, नसीम अली शेख और राजा सरदार बताये गये हैं. लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने शनिवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से सभी आरोपियों को रूबी क्रॉसिंग के पास से धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि यह चोरी 13 जनवरी को धर्मतला बस स्टैंड के पास हुई थी. शिकायतकर्ता ने मैदान थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि किसी ने उसके बैग से 2,700 नकद और मोबाइल फोन हाथ की सफाई से गायब कर दिया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की. रविवार को आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 10 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गया मोबाइल फोन और रुपये बरामद करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है