सिंगुर में आग्नेयास्त्र सहित चार अपराधी हुए गिरफ्तार

नसीबपुर क्षेत्र में छापेमारी कर एक मारुति ओमनी वाहन से चार अपराधियों को आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार किया

By SUBODH KUMAR SINGH | December 2, 2025 1:10 AM

सभी आरोपी बिहार के

हुगली. सिंगुर थाने के प्रभारी सुदीप्त साधुखां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार तड़के बैद्यवाटी–तारकेश्वर मार्ग के नसीबपुर क्षेत्र में छापेमारी कर एक मारुति ओमनी वाहन से चार अपराधियों को आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, अन्य दो आरोपी वाहन से कूदकर फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार महतो, विशाल कुमार, गुलशन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं. सभी की निवास-स्थली बिहार बतायी गयी है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो वन-शॉट रिवॉल्वर, दो राउंड कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. साथ ही मारुति ओमनी वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे डकैती के उद्देश्य से बिहार से पश्चिम बंगाल आये थे. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सिंगुर थाने की पुलिस ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए अभियुक्तों को चंदननगर सब-डिवीजनल कोर्ट में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है