बहन को छेड़खानी से बचाने आये भाई की पिटाई करने के मामले में चार गिरफ्तार
रॉड व डंडे से किया गया था हमला
रॉड व डंडे से किया गया था हमला बनगांव. गाइघाटा थाने की पुलिस ने कालीपूजा मंडपों का दर्शन कर घर लौट रही एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों का विरोध करने गये डॉक्टर भाई की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बाबन राय उर्फ बाप्पा (19), जयंत दत्त (22), आकाश दास (19) और अरिंदम राय (39) हैं. गौरतलब है कि मंगलवार की रात यह घटना हुई थी. चांदपाड़ा इलाके में पूजा देखकर अपने दोस्त के साथ युवती लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उक्त इलाके में कुछ मनचलों ने उनका रास्ता रोका और युवती पर अशोभनीय टिप्पणी की. युवती के साथ मौजूद उसके दोस्त ने विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गयी. इसी दौरान युवती ने अपने रिश्तेदार चचेरे भाई डॉक्टर सुमन साहा को फोन कर सूचना दी. वह अपनी बहन को बचाने के लिए बिना विलंब किये तुरंत पहुंचे, तो उनकी भी बेरहमी से पिटाई की गयी. आरोप है कि बदमाशों ने रॉड व डंडे से हमला किया. घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. गाइघाटा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार लोगों को दबोच लिया. गौरतलब है कि लगभग 14 साल पहले 14 फरवरी 2011 को इसी तरह एक घटना हुई थी, जिसमें बारासात में बहन की इज्जत बचाने में ही माध्यमिक छात्र राजीव दास की बेरहमी से पिटाई की गयी थी, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
