बैरकपुर के पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर स्थानीय थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है.
भाटपाड़ा में धमाके के बाद आग लगाने का आरोप, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर स्थानीय थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि प्रभात खबर की ओर से वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की गयी है.
श्री सिंह ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि “थाना प्रभारी अब अनऑफिशियली भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस के प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके प्रोटेक्शन में कुछ जिहादियों ने कांकीनाड़ा की गली नंबर छह में विस्फोटक सामग्री का स्टॉक जमा कर रखा है, सोमवार को धमाका हुआ और यह कुछ देर तक चलता रहा, धमाके की वजह से लगी आग से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल से धुआं निकल रहा था. भाटपाड़ा थाने की पुलिस इस घटना को दबाने में लगी हुई है.” इसे लेकर उन्होंने बैरकपुर सिटी पुलिस से अनुरोध किया कि वे इलाके में हथियार और एक्सप्लोसिव को ज़ब्त करने के लिए ज़रूरी एक्शन लें. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अधिकारिक तौर पर इस तरह की घटना की पुष्टि नहीं की गयी है. भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष का दावा है कि यह एक पुराना वीडियो है अथवा एआइ से बनाया गया है. उनका आरोप है कि भाजपा नेता अर्जुन सिंह राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को बदनाम करने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
