हुगली में पूर्व आरोपी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में पुरानी रंजिश की आशंका
रात करीब 12:30 बजे एक अनजान व्यक्ति उसके घर आया और परिजनों को सूचना दी कि संजय सड़क पर अचेत पड़ा है.
हुगली. रविवार देर रात हुगली जिले के लोहारपाड़ा इलाके में 27 वर्षीय संजय राजवंशी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वारदात हुगली स्टेशन के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
हत्या से पहले हनुमान पूजा में गया था संजय
संजय 2019 में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था. वह 2023 की दुर्गा पूजा के बाद जमानत पर रिहा हुआ था और तब से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अपनी बहन के घर रह रहा था. वह कभी-कभी हुगली आता था. इस बार वह होली के बाद से यहीं था और टोटो चलाकर जीवनयापन कर रहा था. रविवार शाम वह स्टेशन के पास एक हनुमान पूजा कार्यक्रम में गया था, जहां खिचड़ी का भोग वितरित किया गया. रात करीब 12:30 बजे एक अनजान व्यक्ति उसके घर आया और परिजनों को सूचना दी कि संजय सड़क पर अचेत पड़ा है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो संजय खून से लथपथ था. उसे इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो युवक हिरासत में, पुरानी रंजिश की जांच
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है. फिलहाल जांच शुरुआती चरण में है. पुलिस संजय के अतीत, उसके संपर्कों और पूजा में उपस्थित लोगों की सूची खंगाल रही है. घटनास्थल पर डीसीपी अलकानंदा भवाल पहुंचीं और मामले की निगरानी कर रही हैं. संजय की हत्या की सूचना देने वाला व्यक्ति भी संदिग्ध माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
