लहलहाती फसल पर वन विभाग का चला बुलडोजर

चेतावनी के बावजूद कुछ लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया और उसमें खेती करके फसल उगायी.

By GANESH MAHTO | April 3, 2025 1:43 AM

वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से की गयी थी खेती खड़गपुर. लहलहाती फसल पर वन विभाग ने बुलडोजर चलाया. घटना सालबनी के ब्लॉक के भीमपुर ग्राम पंचायत के तालडांगा इलाके की है. फसलों पर बुलडोजर के चलने से फसल बर्बाद हो गयी. गौरतलब है कि गत वर्ष वन विभाग ने वन परिचालन कमेटी के साथ संयुक्त बैठक की थी और वन विभाग ने पांच हेक्टेयर जमीन को खाली करने की चेतावनी दी थी कि जो भी शख्स वन विभाग की जमीन को दखल करने और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ वन विभाग के नियमों के अनुसार कानूनी कारवाई की जायेगी. चेतावनी के बावजूद कुछ लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया और उसमें खेती करके फसल उगायी. इस बीच वन विभाग के लालगढ़ रेंज के अधिकारी एक्शन मूड में आये और वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से की गयी खेती और लहलहाती फसलों पर बुलडोजर चला दिया गया. जिससे फसल जमींदोज हो गयी. लालगढ़ रेंज के वन अधिकारी लक्खीकांत महतो का कहना है कि एक वर्ष पहले चेतावनी दी गयी थी कि वन विभाग की जमीन को ना दखल करें और ना ही अवैध तरीके से वहां खेती करें. इसके बावजूद कुछ शरारती लोगों ने वन विभाग की जमीन पर खेती बाड़ी की. वन विभाग उस जमीन पर वृक्षारोपण करेगी. इसलिए बुलडोजर चलाकर जमीन को खाली किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है