46 लाख नकद के साथ विदेशी शराब भी जब्त

ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 46 लाख रुपये नकदी के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:55 AM

कोलकाता. ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 46 लाख रुपये नकदी के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा बल को यह सफलता हावड़ा, आसनसोल और मालदा मंडलों में मिली है. ऑपरेशन सतर्क के तहत 12 अक्तूबर को अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बोलपुर स्टेशन, बामनगाछी, आसनसोल, जमालपुर और भागलपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों और स्टेशन परिसरों से छापेमारी की और 46 लाख रुपये नकदी और 39,140 रुपये मूल्य की 173 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार लोगों और बरामद नकदी और शराब के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित आबकारी विभाग/जीआरपीएस को सौंप दिया गया है. जब्त नकदी को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है