घने कोहरे के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित, कई रद्द, तो कई देर से हुईं रवाना
दिल्ली हवाई अड्डे समेत देश के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं.
संवाददाता, कोलकाता
दिल्ली हवाई अड्डे समेत देश के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. शनिवार की तरह ही रविवार को भी घने कोहरे के कारण कई एयरपोर्ट पर इसका प्रभाव देखा गया. कोलकाता एयरपोर्ट से भी विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ. कोलकाता से दूसरे गंतव्यों की कई उड़ानें निर्धारित समय से थोड़ी देर से रवाना हुईं. वहीं, दूसरे गंतव्यों से कोलकाता आने वाली भी कई उड़ानें देर से पहुंचीं. इस दौरान कोलकाता से कई उड़ानें रद्द रहीं.इन विमानों को किया गया रद्द
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण रांची से कोलकाता आने वाले तीन विमान रद्द कर दिये गये. इनमें से दो उड़ाने पहले ही 31 दिसंबर तक के लिए निरस्त की जा चुकी हैं. रविवार को रांची से कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट 6ई7562 सुबह 7.30 बजे थी, जो कोलकाता 8.25 पर पहुंचने वाली थी. यह उड़ान घने कोहरे के कारण रद्द कर दी गयी. इसी तरह से कोलकाता से सुबह 5.55 बजे रांची के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6ई 7561 उड़ान भी रद्द कर दी गयी. चंडीगढ़ से सुबह 7.05 बजे की इंडिगो उड़ान 6ई627 कोलकाता 9.10 बजे निर्धारित थी, लेकिन वह भी रद्द रही. इसी तरह कोलकाता और अहमदाबाद के बीच भी कुछ उड़ानें खराब विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा दिन भर कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें तय समय से कुछ समय विलंब से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रांची से बागडोगरा जाने वालेयात्रियों को हुई भारी परेशानी
एक यात्री आनंद जैन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि रविवार की सुबह 6ई7562 से रांची से कोलकाता होते हुए बागडोगरा जाने वाले थे, लेकिन उनकी यह फ्लाइट कैंसिल हो गयी. इससे उन्हें बहुत परेशानी हुई. उन्होंने कहा है कि उन्होंने कैंसलेशन के लिए रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उनके रिफंड के बारे में कोई अपडेट नहीं दी गयी. उनके एक फ्लाइट के रद्द होने के कारण उनका 24 दिसंबर को इंडिगो की बागडोगरा से कोलकाता की फ्लाइट 6ई6786 भी उन्हें कैंसिल करनी पड़ी. इसी तरह से अन्य कई यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
