पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर ठग लिये पांच लाख

पीड़ित ने फूलबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत

By SANDIP TIWARI | November 24, 2025 12:12 AM

पीड़ित ने फूलबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत

कोलकाता. महानगर में पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर एक वृद्ध से पांच लाख रुपये की ठगी की गयी. घटना को लेकर कादापाड़ा के रहनेवाले दुलाल हाल्दार ने फूलबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उन्हें बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए कहा, अन्यथा पेंशन बंद होने की बात कही. जालसाज की बातों में आकर वृद्ध ने एक ऐप डाउनलोड किया. आरोप है कि ऐप डाउनलोड करने के बाद फॉर्म भरते समय उनसे ओटीपी मांगा गया. ओटीपी साझा करते ही वृद्ध के बैंक खाते से पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. ठगी का पता चलने पर पीड़ित वृद्ध ने तुरंत फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है