उलबेड़िया : शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज में पांच घंटे तक डॉक्टर काम रखेंगे बंद

महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिया फैसला

By SANDIP TIWARI | October 23, 2025 10:14 PM

महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिया फैसला

हावड़ा. उलबेड़िया के शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, दुष्कर्म और जान से मार डालने की धमकी देने के विरोध में शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पांच घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. डॉक्टरों ने आपातकालीन विभाग सहित अन्य विभागों में भी काम बंद करने का फैसला लिया है. पांच घंटे तक डॉक्टरों द्वारा काम बंद किये जाने पर मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी होनी तय है. गौरतलब है कि, अस्पताल में 70-80 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. एसोसिएशन की ओर से कुल 11 मांगें रखी गयीं हैं. इनमें अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाना, आरोपी होमगार्ड को नौकरी से बर्खास्त करना, अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाना, इमरजेंसी बटन लगाना, मरीज के सिर्फ एक रिश्तेदार को वार्ड में जाने की अनुमति देना सहित अन्य मांगे हैं. वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा बढ़ायी गयी है. अस्पताल के सुरक्षा का जिम्मा लेने वाले एजेंसी को तलब कर अगले तीन दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसी से पूछा है कि घटना के दिन सुरक्षा गार्ड कहां थे और वे मौके पर क्यों नहीं आये. अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक व वाइस प्रिसिंपल सुबीर मजूमदार ने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. निश्चित तौर पर यह एक निंदनीय घटना है. दोषियों को सख्त मिलनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना में अस्थायी होम गार्ड शेख बाबूलाल, शेख हसीबुल और शेख सम्राट को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाकी आरोपियों को शिनाख्त करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है