रहस्यमय तरीके से मछुआरा हुआ लापता

मंसूर की पत्नी ने बताया कि उसका पति स्थानीय एक ट्रॉलर के मालिक के यहां काम करता था. उसने अपने मालिक से कुछ रकम उधार लिये थे.

By GANESH MAHTO | October 23, 2025 12:43 AM

हल्दिया. कांथी थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव का रहने वाला एक मछुआरा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. उसका नाम शेख मंसूर है. उसके परिजनों ने आशंका जतायी है कि मंसूर की हत्या कर दी गयी है. इस बाबत उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. खबर लिखे जाने तक मंसूर का पता नहीं चल सका है. मंसूर की पत्नी ने बताया कि उसका पति स्थानीय एक ट्रॉलर के मालिक के यहां काम करता था. उसने अपने मालिक से कुछ रकम उधार लिये थे. कुछ रुपये अब भी चुकाने बाकी थे और इसके लिए बार-बार दबाव बनाया जाता था. पत्नी ने आगे कहा कि गत मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रॉलर मालिक का एक कर्मचारी उसके घर पहुंचा और मछली पकड़ने के नाम पर जबरदस्ती शेख मंसूर को पेटुआघाट बंदरगाह तक ले गया. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. परिजनों ने पेटुआघाट बंदरगाह में उसकी काफी तलाश की, लेकिन मंसूर का पता नहीं चला. वहां से मंसूर का एक काला रंग का गमछा मिला है, जिसमें थोड़े से पैसे रखे थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है