सुंदरबन: समुद्र में डूबने से मछुआरे की हुई मौत

दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश और समुद्र में उठ रही तेज लहरों के बीच एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना सुंदरबन के लुथियान द्वीप के पास हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:12 AM

कोलकाता. दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश और समुद्र में उठ रही तेज लहरों के बीच एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना सुंदरबन के लुथियान द्वीप के पास हुई. मृतक की पहचान काकद्वीप के फटिकपुर निवासी लक्ष्मण दास (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को लक्ष्मण दास अपने कुछ साथियों के साथ नामखाना से ””एफबी केशव नारायण”” नामक ट्रॉलर में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गया था. रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उसने लुथियान द्वीप के पास ट्रॉलर को रोक दिया. इसी दौरान, लक्ष्मण दास ट्रॉलर से उतरकर मछली पकड़ रहा था कि तभी समुद्र की तेज लहरों में बह गया. घटना की सूचना मिलने पर भगवतपुर रेंज के वनकर्मियों और नामखाना थाने की पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया. गुरुवार की सुबह, समुद्र तट से लक्ष्मण दास का शव बरामद कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है