मंदिर में चोरी के दौरान पकड़े जाने पर फायरिंग, दो गिरफ्तार

टीटागढ़ के बाद अब न्यू बैरकपुर में भी फायरिंग की घटना सामने आयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 9, 2025 1:28 AM

तृणमूल पंचायत सदस्य बाल-बाल बचीं

न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण तालबांदा इलाके की घटना

संवाददाता, बैरकपुर.

टीटागढ़ के बाद अब न्यू बैरकपुर में भी फायरिंग की घटना सामने आयी है. सोमवार को न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण तालबांदा इलाके में एक काली मंदिर में चोरी की कोशिश के दौरान पकड़े जाने पर बदमाशों ने गोली चलायी. आरोप है कि यह गोली तृणमूल पंचायत सदस्य झरना सरकार को निशाना बनाकर चलायी गयी थी, लेकिन निशाना चूक जाने से वह बाल-बाल बच गयीं. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी प्रणव विश्वास और उसका साथी राहुल मंडल शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो चोर काली मंदिर से मुकुट और गहने चुराने की कोशिश कर रहे थे. एक चोर मौका पाकर भाग निकला, जबकि दूसरा, जिसकी पहचान राहुल मंडल के रूप में हुई, पकड़ा गया. लोगों ने राहुल से उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ की. इसी बीच, स्थानीय पंचायत सदस्य झरना सरकार मौके पर पहुंचीं. राहुल ने अपने फरार साथियों को फोन कर बुलाया. कुछ ही देर बाद पांच अन्य बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने झरना सरकार पर भी गोली चलायी, लेकिन निशाना चूक जाने से वह बच गयीं. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रणव विश्वास और राहुल मंडल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रणव विश्वास एक कुख्यात अपराधी है और कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वह गांजा तस्करी के मामले में दो साल की जेल की सजा काटने के बाद इसी साल मई में जेल से बाहर आया था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके फरार साथियों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है