बैरकपुर कमिश्नरेट कार्यालय के पास हुई फायरिंग, तीन गिरफ्तार
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से कुछ ही दूरी पर रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार से तीन राउंड फायरिंग की गयी.
संवाददाता, बैरकपुर.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से कुछ ही दूरी पर रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार से तीन राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खड़दह निवासी मोहम्मद अरमान अंसारी (लॉ का छात्र), शाहबाज अंसारी और विश्वजीत तिवारी के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक बैरकपुर के चिड़ियामोड़ स्थित एक बार से शराब पीकर अपनी स्कॉर्पियो कार से लौट रहे थे. टीटागढ़ की ओर जाते समय बीटी रोड पर लाट बागान के पास उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. यह देखकर इलाके के लोग दहशत में आ गये और तुरंत टीटागढ़ थाने को सूचना दी गयी. फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. पुलिस कर्मियों को देखकर आरोपियों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की, लेकिन टीटागढ़ थाने की टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें टाटा गेट के पास रोककर धर दबोचा.
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे में धुत होकर मस्ती के मूड में फायरिंग कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फायरिंग के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
