अतिन घोष के घर सीबीआइ छापे पर बिफरे फिरहाद हकीम

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष के घर सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:14 AM

कहा- चुनाव से पहले विपक्ष को डराने की कोशिश

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष के घर सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई को लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कड़ी निंदा की है. हकीम ने आरोप लगाया कि राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “भाजपा और केंद्र सरकार जनता पर नहीं, बल्कि इडी और सीबीआइ पर भरोसा करती है. इससे पहले मेरे घर पर छापा पड़ा था और अब अतिन घोष के घर छापा डाला गया. यह चुनाव से पहले विपक्ष को डराने की रणनीति है.” मेयर ने कहा कि भाजपा की घबराहट साफ झलक रही है. जो लोग ममता बनर्जी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं, वे डर से नहीं डरते. हम लड़ेंगे, आगे बढ़ेंगे और ममता बनर्जी चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से भयभीत नहीं होगी और लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा को जवाब देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है