अभिषेक के निर्देश पर मैदान में उतरे फिरहाद

सोमवार को एसआइआर को लेकर पार्टी नेताओं के साथ तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअली बैठक की थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 28, 2025 12:56 AM

कोलकाता. सोमवार को एसआइआर को लेकर पार्टी नेताओं के साथ तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअली बैठक की थी. इसके बाद से कई नेता सक्रिय हो गये. गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम एसआइआर प्रक्रिया की स्थिति की जांच के लिए मैदान में उतरे. मेयर हकीम ने इंटाली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 58 के तृणमूल पार्षद संदीपन साहा के एसआइआर वॉर रूम में पहुंचे. फिर वहां से बेलेघाटा विधानसभा के वार्ड नंबर 30 की तृणमूल पार्षद पापिया घोष के वॉर रूम में गये. मूल रूप से वह गणना फॉर्म जमा करने, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता क्षेत्र में ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, जैसे मामलों को वह बारीकी से देख रहे हैं. मेयर फिरहाद हकीम को एसआइआर प्रक्रिया को लेकर पार्टी की ओर से कोलकाता महानगर की जिम्मेदारी मिली है. मेयर ने कहा कि इंटाली में सब कुछ ठीक है.

यहां सभी जांच की है. पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य एसआइआर के माध्यम से भाजपा को वोटर लिस्ट से नाम काटने से रोकना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है