शहर के एक पटाखा बाजार पर महिलाओं का ही होगा नियंत्रण
इस वर्ष दीपावली के पहले शहर के विभिन्न इलाकों में लगने वाले पटाखा बाजार में एक ऐसा बाजार भी होगा, जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा. इस पटाखा बाजार में घर की महिलाएं दुकान में पटाखा बेचती नजर आयेंगी. यह पटाखा बाजार उत्तर कोलकाता के बागबाजार मैदान में शुरू किये जाने की तैयारी पटाखा व्यापारियों के समिति की तरफ से की जा रही है.
कोलकाता.
इस वर्ष दीपावली के पहले शहर के विभिन्न इलाकों में लगने वाले पटाखा बाजार में एक ऐसा बाजार भी होगा, जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा. इस पटाखा बाजार में घर की महिलाएं दुकान में पटाखा बेचती नजर आयेंगी. यह पटाखा बाजार उत्तर कोलकाता के बागबाजार मैदान में शुरू किये जाने की तैयारी पटाखा व्यापारियों के समिति की तरफ से की जा रही है. शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पटाखा व्यापारियों के बीच होनेवाली अहम बैठक में संगठन की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस नये पटाखा बाजार के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही पर्याप्त पुलिस की सुरक्षा देने की मांग की जायेगी. दीपावली के पहले यह पटाखा बाजार सज जायेगा, जिसमें रोजाना शाम चार बजे से रात 10 बजे तक पटाखा बिकेंगे.सारा बांग्ला आतिशबाजी उन्नयन समिति के अध्यक्ष बाबला रॉय ने कहा कि इस साल काली पूजा और दिवाली से पहले परिवार की बहू-बेटियां भी पटाखा व्यवसाय में उतरेंगी. अदालत के निर्देश का पालन करते हुए शहर के सभी पटाखा बाजारों में पुलिस की जांच में पास हुए सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जायेंगे.
14 अक्तूबर से शहीद मीनार मैदान में पटाखा बाजार शुरू करने की तैयारी: इधर, पटाखा बाजार शुरू करने को लेकर बड़ाबाजार फायर वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ने कहा कि 14 अक्तूबर से शहीद मीनार मैदान में पटाखा बाजार शुरू करने की तैयारी की जा रही है. यह पटाखा बाजार 21 अक्तूबर तक जारी रहेगा. पुलिस की जांच में पास होने के बाद इस वर्ष पटाखा बाजार में कई तरह के नये ग्रीन पटाखे शामिल किये जायेंगे, जो खरीदारों को काफी पसंद आयेंगे.125 डेसिबल की ध्वनि के चॉकलेट बम भी फोड़ने देने का किया जायेगा आग्रह : बाबला राय ने कहा कि शुक्रवार को पुलिस के साथ होनेवाली बैठक में इस नये बाजार के बारे में जानकारी देकर इस बाजार में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया जायेगा. इस बीच, ऑल बंगाल फायरवर्क्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे बाबला रॉय ने कहा कि इस साल वह पुलिस से 125 डेसिबल पर चॉकलेट बम फोड़ने की अनुमति देने की अपील करेंगे, क्योंकि इस राज्य में भी अब 125 डेसिबल की ध्वनि मान्य है. शुक्रवार को बैठक में पटाखा विक्रेता पुलिस से अपील करेंगे कि अगर गोदामों और बाजारों में पटाखे पहुंचाते समय वाहन चालक के पास वैध बिल हो, तो उन्हें न रोका जाये. पुलिस पटाखों को जब्त न करे.
इधर, पुलिस की तरफ से पटाखा कारोबारियों को कई तरह के दिशानिर्देश दिये जाने का भी फैसला किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
