बैरकपुर : बुद्धि बाजार में लकड़ी के गोदाम में आग

उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरकपुर के बुद्धि बाजार इलाके में शनिवार सुबह लकड़ी गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 7, 2025 12:19 AM

दमकल के तीन इंजनों ने तीन घंटे में पाया काबू

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरकपुर के बुद्धि बाजार इलाके में शनिवार सुबह लकड़ी गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगते ही गोदाम में मौजूद श्रमिकों के बीच अफरातफरी मच गयी.

देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया. गोदाम में रखी लकड़ियां और लकड़ी काटने की कई मशीनरी पार्ट्स पूरी तरह जलकर खाक हो गये. शुरुआती तौर पर श्रमिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता लगातार बढ़ती चली गयी. इसके बाद टीटागढ़ थाने और दमकल विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा करता है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गोदाम संचालक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.

टीटागढ़ थाने की पुलिस आग के कारणों की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है