रहड़ा और बरानगर में लगी आग
बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर विस्फोट से आग तेजी से फैली. दुकान में काम करनेवाली महिला किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकली.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के रहड़ा और बरानगर अंचल में दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को आग लगने की घटनाएं हुईं. दमकल कर्मियों की तत्परता से आग बुझा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, पहली घटना रहड़ा थाना के बंदीपुर पंचायत के इश्वरीपुर बलागढ़ इलाके में हुई. बुधवार सुबह सड़क किनारे एक ढाबा में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर विस्फोट से आग तेजी से फैली. दुकान में काम करनेवाली महिला किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकली. गैस सिलिंडर होने के कारण गैस सिलिंडर से विस्फोट हो गया था. खबर पाकर रहड़ा और मोहनपुर थाने की पुलिस के साथ ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंची. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाया. वहीं दूसरी घटना बुधवार दोपहर बरानगर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के आलम बाजार इलाके की है. वहां तातीपाड़ा इलाके में बस्ती में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते एक झोपड़ी से कई झोपड़ी में फैल गयी. सूचना पाकर मौके पर एक दमकल पहुंची. घंटों मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. घटना में कई झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गये. झोपड़ी में रहनेवाली एक महिला जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस्ती में आग लगने की घटना के दौरान अधिकांश झोपड़ी में लोग नहीं थे, जिस कारण किसी को नुकसान नहीं हआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
