पटाखे से घर में लगी आग सारा सामान हुआ खाक
दिवाली बीत चुकी है, लेकिन अभी-भी अग्निकांड की घटनाएं कम होने के नाम ही नहीं ले रहीं हैं. दिवाली से लेकर अब तक हावड़ा जिले में अग्निकांड की कई घटनाएं हो चुकीं हैं.
हावड़ा. दिवाली बीत चुकी है, लेकिन अभी-भी अग्निकांड की घटनाएं कम होने के नाम ही नहीं ले रहीं हैं. दिवाली से लेकर अब तक हावड़ा जिले में अग्निकांड की कई घटनाएं हो चुकीं हैं. मंगलवार रात हावड़ा में एक घर पटाखे की आग से जलकर खाक हो गया. यह घटना हावड़ा के बैंटरा थाना क्षेत्र के नरसिंह दत्ता रोड की है जहां एक खप्पर से बने घर में आग लग गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात इलाके में एक जलता हुआ स्काई लाइट आकर अचानक एक खप्पर वाले घर पर गिरा. देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गयी. पूरा घर जलकर खाक हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बाल्टी में पानी लेकर आग को बुझाना चाहा लेकिन आग भयावह होने के कारण दमकल को खबर दी गयी. खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घर का दरवाजा तोड़ा गया. लेकिन, तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जिस घर में आग लगी थी, उसके ठीक सामने एक निजी अस्पताल है. इसलिए, जब आग लगने की खबर फैली तो हंगामा मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
