दुकान में लगी भयावह आग नौ दुकानें जलकर हुईं खाक

घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

By GANESH MAHTO | April 14, 2025 1:00 AM

बनगांव. बनगांव थानांतर्गत जेशोर रोड के पास बाटा मोड़ संलग्न इलाके में रविवार तड़के एक दुकान में आग लग गयी, देखते ही देखते आग में नौ दुकानें जलकर खाक हो गयी. घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आग की घटना में क्षतिग्रस्त दुकानों में जूता, बैग, छाता समेत कास्मेटिक की दुकानें शामिल हैं. रविवार को तड़के तीन बजे स्थानीय लोगों ने एक दुकान में आग की लपटें देखी. फिर लोगों ने दमकल को सूचना दी. खबर पाकर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और गोबरडांगा से एक दमकल पहुंची. मौके पर बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ और बनगांव थाना प्रभारी भी पहुंचे. साथ ही बनगांव नगर पालिका की ओर से आग बुझाने के लिए पानी की दो टंकी को भेजा गया. देखते ही देखते आग में नौ दुकानें पूरी तरह से खाक हो गयी. बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ ने पीड़ित दुकानों को मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षतिग्रस्त दुकानों के पीड़ित व्यवसायियों के साथ खड़ा है. पोइला बोइशाख से पूर्व इस घटना से दुकानदारों में मायूसी है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है