बागदा में लगी आग, चार दुकानें खाक

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी कि काफी तेजी से पास की दुकानों में फैल गयी थी.

By GANESH MAHTO | April 29, 2025 1:13 AM

बनगांव. बागदा के ओल्ड बाजार में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. इस घटना में एक कपड़ा दुकान समेत कुल चार दुकानें जलकर खाक हो गयीं. जानकारी के मुताबिक, आग पहले एक कपड़े की दुकान में लगी, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गयी. देखते ही देखते आग ने पास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी कि काफी तेजी से पास की दुकानों में फैल गयी थी. सूचना पाकर बागदा से दो और बनगांव से दो कुल चार दमकल पहुंची थी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी और तेजी से फैल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है