27 प्रमोटरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
अवैध तरीके से बिल्डिंग बनाने वाले प्रमोटरों पर कार्रवाई होने वाली है. हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) इन प्रमोटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
हावड़ा. अवैध तरीके से बिल्डिंग बनाने वाले प्रमोटरों पर कार्रवाई होने वाली है. हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) इन प्रमोटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. अब तक 27 प्रमोटरों के खिलाफ शहर के गोलाबाड़ी, शिवपुर, हावड़ा, मालीपांचघड़ा, बी गार्डेन, बेंटरा सहित अन्य थानों में एफआइआर दर्ज करायी गयी हैं. पुलिस जांच में जुटी है. दोषी पाये जाने पर प्रमोटर गिरफ्तार किये जायेंगे. निगम ने 42 प्रमोटरों की एक सूची तैयार की है. इन सभी पर शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, शहर में अवैध तरीके से बनाये गये बिल्डिंगों की संख्या करीब 5000 है. सबसे अधिक अवैध निर्माण उत्तर हावड़ा विधानसभा में हुआ है. ऐसा नहीं है कि ये अवैध निर्माण सिर्फ वाम जमाने में ही हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में भी यहां जमकर नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी हैं और खुलकर अवैध निर्माण किया गया. कहीं, जी प्लस -3 की मंजूरी लेकर जी प्लस- 5 बनाया गया, तो कहीं जी प्लस -5 की मंजूरी लेकर जी प्लस -7 कर दिया गया. कुछ जगहों पर अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हुआ था, लेकिन फिर बंद हो गया. इसके पीछे कानूनी अड़चन कारण बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
