सड़क पर बने गड्ढों को जल्द भरें दुर्गा पूजा आयोजक : एचएमसी

दुर्गापूजा में पूजा आयोजकों ने पंडाल के आसपास होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए सड़क पर कई गड्ढे खोद डाले थे.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 11, 2025 12:17 AM

सड़क किनारे रखे बांस को भी वहां से हटाने की अपील की

हावड़ा. दुर्गापूजा में पूजा आयोजकों ने पंडाल के आसपास होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए सड़क पर कई गड्ढे खोद डाले थे. पूजा खत्म होने के बाद बैनर और पोस्टर हटा लिये गये हैं. बांस भी खोल दिया गया है, लेकिन सड़क पर गड्ढे अभी भी हैं. हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) ने पूजा आयोजकों से अपील की है कि वे इन गड्ढों को जल्द से जल्द भर दें. साथ ही सड़क किनारे रखे बांस को भी वहां से हटाने का प्रबंध करें. इस बारे में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि पूजा के बाद दो समस्याएं सामने आयी हैं. गड्ढों को अगर जल्द नहीं भरा गया, तो सड़क का धीरे-धीरे टूटना तय है. पूजा के पहले ही सड़कों की मरम्मत की गयी थी. इसके अलावा बांस को हटाने के लिए कहा गया है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि अभी भी शहर में बारिश हो रही है. बांस के अंदर और गड्ढों में पानी जमने से डेंगू का प्रकोप फैल सकता है. इसलिए पूजा कमेटियों को इस संबंध में सतर्क किया गया है और तुरंत इस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है