पासबुक अपडेट करने को लेकर हुई मारपीट

बताया गया कि एक ग्राहक मशीन में चार पासबुक अपडेट करा रहे थे, जिससे काफी समय लग रहा था.

By GANESH MAHTO | April 16, 2025 1:00 AM

हुगली. नववर्ष की सुबह हुगली के चुंचुड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कियोस्क शाखा में पासबुक अपडेट को लेकर दो वरिष्ठ नागरिकों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बताया गया कि एक ग्राहक मशीन में चार पासबुक अपडेट करा रहे थे, जिससे काफी समय लग रहा था. तभी पीछे खड़े एक अन्य ग्राहक ने अनुरोध किया कि उसे केवल एक पासबुक अपडेट करानी है, कृपया थोड़ा समय दे दें क्योंकि वह जल्दी में हैं. इस पर पहले ग्राहक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. दूसरे ग्राहक ने भी पलटकर जवाब दिया, जिससे मामला और बढ़ गया. आरोप है कि पहले ग्राहक ने अचानक दूसरे ग्राहक के हाथ में काट लिया जिससे खून बहने लगा, और फिर उसके चेहरे पर घूंसा भी मार दिया. घटना के समय कियोस्क में एक सुरक्षा रक्षक और एक अन्य ग्राहक मौजूद थे, जिन्होंने मारपीट की पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है