चकपाड़ा में तृणमूल के दो गुटों में हुई मारपीट, चार गिरफ्तार
लिलुआ थाना क्षेत्र के दक्षिण चकपाड़ा इलाके में रविवार रात को तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच इलाका दखल को लेकर मारपीट हुई. घटना में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
क्लब में तोड़फोड़ और लाठी-डंडों से हमला, इलाके में तनाव
संवाददाता, हावड़ा.
लिलुआ थाना क्षेत्र के दक्षिण चकपाड़ा इलाके में रविवार रात को तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच इलाका दखल को लेकर मारपीट हुई. घटना में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इलाके में स्थित तृणमूल समर्थित तरुण दल क्लब के सदस्य क्लब में बैठे थे. इसी दौरान 10 से 12 तृणमूल कार्यकर्ता लाठी और डंडा लेकर क्लब में घुसे और तोड़फोड़ करते हुए क्लब के सदस्यों पर हमला किया. स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे.
आरोप है कि विरोध करने पहुंचीं महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. तरुण दल के सदस्यों ने सौमेन, तमाल, बुम्बा सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच मतभेद और संघर्ष कोई नई बात नहीं है; दुर्गापूजा के पहले भी इसी इलाके में दोनों गुट आमने-सामने आ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
