कृष्णानगर छात्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पिता भी गिरफ्तार

कृष्णानगर छात्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी देशराज सिंह के पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 8, 2025 1:32 AM

बेटे को भगाने और शरण देने में मदद करने का आरोप

प्रतिनिधि, कल्याणी.

कृष्णानगर छात्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी देशराज सिंह के पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का आरोप है कि उन्होंने हत्या के बाद बेटे को भगाने और सुरक्षित पनाह देने की योजना बनाने में मदद की. रविवार को राजस्थान में कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस ने अदालत के आदेश पर राघवेंद्र सिंह को हिरासत में लिया. बताया गया है कि वह बीएसएफ में कार्यरत हैं, जिस कारण उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया में कानूनी अड़चनें सामने आयीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज छात्रा इशिता मल्लिक की हत्या के बाद से देशराज फरार था.

लंबी तलाशी अभियान के बाद उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले, देशराज के मामा कुलदीप सिंह को भी पकड़ा गया था. जांच में खुलासा हुआ कि राघवेंद्र सिंह ने बेटे को होटल, मोबाइल और पैसे उपलब्ध कराकर फरारी में सहयोग किया. पुलिस ने अब उन्हें भी हत्या के षड्यंत्र में शामिल मानते हुए हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है