खेत से किसान का शव बरामद, हत्या की आशंका
मृतक की शिनाख्त बबलू मोल्ला के रूप में हुई है. वह पोलेरहाट थाना क्षेत्र के पाइकान इलाके का ही निवासी था.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ ब्लॉक-2 के पाइकान इलाके में खेत से लहूलुहान हालत में एक किसान का शव बरामद किया गया. घटना शनिवार की देर रात की है. मृतक की शिनाख्त बबलू मोल्ला के रूप में हुई है. वह पोलेरहाट थाना क्षेत्र के पाइकान इलाके का ही निवासी था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बबलू की पीटकर हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बबलू की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि गत शनिवार की सुबह को बबलू खेत में काम करने के लिए घर से निकला था. शाम को उसके घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गयी. आखिरकार देर रात को लहूलुहान हालत में वह खेत से मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक के परिजनों का कहना है कि बबलू का पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. उन्होंने आशंका जतायी है कि बबलू की पीटकर हत्या की गयी है. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
