16 लाख के नकली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों के नाम आलामिन शेख (20) व मिस्टर शेख (21) बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | April 29, 2025 1:11 AM

कोलकाता. मुर्शिदाबाद का शमशेरगंज एक बार फिर सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा को केंद्र कर शमशेरगंज देश भर में सुर्खियों में आ गया था. सोमवार को शमशेरगंज से ही लगभग 16 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं. धुलियान के गंगा घाट इलाके से पुलिस ने नकली नोटों को बरामद किया. साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के नाम आलामिन शेख (20) व मिस्टर शेख (21) बताये गये हैं. दोनों ही मालदा के वैष्णवनगर थाना इलाके के रहनेवाले हैं. बरामद सभी नोट 500 रुपये के थे. मालदा से नोटों को शमशेरगंज लाया गया था. गोपनीय सूत्रों से खबर पाकर पुलिस ने तलाशी अभियान चला कर नकली नोट बरामद किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है