एसएससी के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा के सफल आयोजन में करें मदद: मनोज पंत

मुख्य सचिव ने की डीएम व पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक

By SANDIP TIWARI | September 6, 2025 11:12 PM

मुख्य सचिव ने की डीएम व पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की ओर से सात व 14 सितंबर को नियुक्ति परीक्षा आयोजित होने वाली है. कक्षा नौ व 10 में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को प्रथम चरण की परीक्षा होने वाली है, जिसमें 319,919 उम्मीदवार राज्य भर में बने 636 केंद्रों में परीक्षा देंगे. शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर राज्य सचिवालय में सभी जिलों के डीएम, एसपी व पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक जिले में एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी को पूरी परीक्षा की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डिप्टी मजिस्ट्रेट रैंक का एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा. वह उक्त केंद्र में निगरानी की जिम्मेदारी संभालेगा . मुख्य सचिव ने दिया ट्रैफिक व परिवहन व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश: शनिवार को बैठक के दौरान मुख्य सचिव मनोज पंत ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग से भी परीक्षा के दिन अतिरिक्त बस चलाने के लिए कहा है, ताकि उम्मीदवार सही समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को जिम्मेदारी के साथ परीक्षा आयोजित करने के आदेश दिये. उन्होंने कहा कि परीक्षा एसएससी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आयोजित की जानी चाहिए. जिला प्रशासन सड़कों पर सतर्क रहें. मुख्य सचिव ने यह भी पूछा कि किसी जिले में कोई समस्या तो नहीं है, अगर कहीं कोई समस्या है, तो उसका तुरंत समाधान करें. बैठक में आयोग के अध्यक्ष और स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. एडीएम स्तर के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा, परिवहन विभाग को भी सड़क पर बसों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो. रेलवे से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि लोकल ट्रेनों की संख्या पर्याप्त हो, जिससे परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो. शिक्षा मंत्री ने उम्मीदवारों को दीं शुभकामनाएं राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने शनिवार को एक्स हैंडल पर अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि राज्य प्रशासन 636 केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें. एसएससी परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कोलकाता: स्कूल सेवा आयोग ने पहले ही कंट्रोल रूम खोल दिया है. एसएससी का यह कंट्रोल रूम कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा. वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग का यह कंट्रोल रूम रविवार सुबह 10 बजे से खुला रहेगा. एसएससी के केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रण कक्ष सहित क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर जारी किये गये हैं. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग – 033- 23214550, 9051176400, 9051176500, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग, पूर्वी क्षेत्र – 9239646361, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग, पश्चिमी क्षेत्र – 6294124059, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग, दक्षिणी क्षेत्र – 9064806833, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग, उत्तरी क्षेत्र – 9064806833, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र – 9681683667

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है