मो सलीम व बेटे के नाम के साथ जुड़ा ‘अवस्थी’ सरनेम
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद लगातार गड़बड़ियों के आरोप सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक तृणमूल पार्षद को मृत दिखाये जाने का मामला सामने आया था. वहीं अब एक और गंभीर मामला उजागर हुआ है. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम और उनके बेटे आतिश अजीज के नाम के साथ ड्राफ्ट मतदाता सूची में ‘अवस्थी’ सरनेम जोड़ दिया गया है.
कोलकाता.
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद लगातार गड़बड़ियों के आरोप सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक तृणमूल पार्षद को मृत दिखाये जाने का मामला सामने आया था. वहीं अब एक और गंभीर मामला उजागर हुआ है. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम और उनके बेटे आतिश अजीज के नाम के साथ ड्राफ्ट मतदाता सूची में ‘अवस्थी’ सरनेम जोड़ दिया गया है. माकपा नेता मोहम्मद सलीम के बेटे आतिश अजीज ने चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में इस गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके और उनके पिता, दोनों के नाम के आगे हिंदू उपनाम ‘अवस्थी’ जोड़ दिया गया है. आतिश अजीज ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि उनका नाम ‘आतिश अजीज अवस्थी’ दर्ज है, जबकि उनके पिता का नाम ‘मोहम्मद सलीम अवस्थी’ लिखा गया है. आतिश अजीज ने बताया कि वह कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं और उनका नाम केवल आतिश अजीज है, लेकिन मतदाता सूची का अवलोकन करते समय उन्हें यह गंभीर त्रुटि दिखायी दी. आतिश अजीज ने अपने पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा कि एक ओर मीडिया के कुछ वर्ग और भाजपा यह दावा कर रहे थे कि एसआइआर प्रक्रिया का इस्तेमाल मुसलमानों पर शिकंजा कसने के लिए किया जायेगा, दूसरी ओर चुनाव आयोग ने ‘अवस्थी’ सरनेम जोड़ कर उन्हें और उनके पिता दोनों को ब्राह्मण बना दिया. उन्होंने मतदाता सूची के मसौदे की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें दोनों के नामों के अंत में ‘अवस्थी’ जुड़ा हुआ दिख रहा है.गौरतलब है कि मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने एसआइआर प्रक्रिया के बाद बंगाल की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की है. इस बीच चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि यह केवल ड्राफ्ट सूची है और अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले सभी त्रुटियों में सुधार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
