सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी

सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आयी यांत्रिक खराबी के बाद कई ट्रेनें बंगाइगांव स्टेशन पर काफी देर तक फंसी रहीं.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 9, 2025 1:27 AM

रास्ते में फंसी रहीं कई ट्रेनें

संवाददाता, कोलकाता.

सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आयी यांत्रिक खराबी के बाद कई ट्रेनें बंगाइगांव स्टेशन पर काफी देर तक फंसी रहीं. ट्रेन सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही थी. ट्रेनों के काफी देर तक स्टेशनों पर रुके होने से आम यात्रियों का भारी परेशानी हुई . सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ महानंदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रूकी रहीं. उक्त घटना रविवार को दोपहर करीब तीन बजे हुई. उस वक्त सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस नक्सलबाड़ी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर बंगाइगांव स्टेशन पर खराब हो गयी. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार डीजल इंजन में खराबी देखी गयी थी. ट्रेन खराब होने की जानकारी मिलने पर यात्रियों को बंगाइगांव स्टेशन से दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक सिलीगुड़ी से दूसरा इंजन भेजा गया, जिसके बाद उक्त ट्रेन को खींचकर नक्सलबाड़ी स्टेशन ले जाया गया. उक्त सेक्शन में एक ही लाइन होने के कारण एक के बाद एक कई ट्रेनें जहां-तहां रोकी गयीं. महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस भी रुकी रही. महानंदा एक्सप्रेस बागडोगरा स्टेशन पर खड़ी रही. सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक यात्री ने बताया ट्रेन एक घंटे से ज्यादा समय तक एक ही जगह खड़ी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है