एसआइआर : जयनगर में ऑक्सीजन के सहारे सुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग की हुई मौत

राज्य में जारी एसआइआर प्रक्रिया के बीच दक्षिण 24 परगना के जयनगर से एक दुखद घटना सामने आयी है. आरोप है कि एसआइआर सुनवाई के कथित दबाव और उससे उपजे मानसिक तनाव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 5, 2026 1:46 AM

परिजनों ने एसआइआर नोटिस से मानसिक दबाव का लगाया आरोप

संवाददाता, कोलकाताराज्य में जारी एसआइआर प्रक्रिया के बीच दक्षिण 24 परगना के जयनगर से एक दुखद घटना सामने आयी है. आरोप है कि एसआइआर सुनवाई के कथित दबाव और उससे उपजे मानसिक तनाव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जयनगर दो नंबर ब्लॉक के गड़देवानी ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर ठाकुरचक निवासी नजीतुल मोल्ला (68) के रूप में हुई है.

परिजनों का आरोप है कि एसआइआर का नोटिस मिलने के बाद से ही नजीतुल मोल्ला गहरे तनाव में थे, जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा. बताया गया कि वह पहले से बीमार थे और ऑक्सीजन ट्यूब के सहारे एसआइआर सुनवाई में पहुंचे थे. सुनवाई से लौटने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. इलाज के दौरान गत शनिवार को उनकी मौत हो गयी. परिवार के अनुसार, 2002 की मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने के बाद नजीतुल मोल्ला अत्यधिक चिंतित रहने लगे थे. इसी बीच उन्हें एसआइआर सुनवाई का नोटिस मिला.

शारीरिक हालत लगातार बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तबीयत बेहद खराब होने के बावजूद 31 जनवरी को नाक में ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर उन्हें सुनवाई में ले जाया गया.

सुनवाई पूरी कर अस्पताल लौटते ही उनकी हालत गंभीर हो गयी और बाद में उनकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे हारुन मोल्ला ने बताया कि उनके पिता लगातार एसआइआर को लेकर भयभीत रहते थे. वह बार-बार पूछते थे कि यदि मतदाता सूची में नाम नहीं रहा तो परिवार का क्या होगा. परिजनों ने प्रशासन से समय बढ़ाने या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है