जेरॉक्स के लिए लंबी कतार में खड़े बुजुर्ग की हुई मौत

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर स्थित मल्लिकपुर मोड़ पर शुक्रवार सुबह फोटोकॉपी की लंबी लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:29 AM

एन्यूमरेशन फॉर्म की फोटोकॉपी कराने पहुंचे थे 65 वर्षीय प्रदीप दास

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर स्थित मल्लिकपुर मोड़ पर शुक्रवार सुबह फोटोकॉपी की लंबी लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी. एसआइआर प्रक्रिया से जुड़े एन्यूमरेशन फॉर्म की फोटोकॉपी कराने पहुंचे 65 वर्षीय प्रदीप कुमार दास भीड़ में खड़े-खड़े अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से एन्यूमरेशन फॉर्म और अन्य सरकारी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के लिए प्रतिदिन भारी भीड़ जुट रही है. शुक्रवार को भी दास इसी काम से मल्लिकपुर मोड़ स्थित एक फोटोकॉपी दुकान पहुंचे थे. अत्यधिक भीड़ के कारण दुकान के बाहर लंबी कतार लग गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दास काफी देर तक लाइन में खड़े रहे और अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें संभाला और सूचना मिलने पर बारुईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस तुरंत उन्हें बारुईपुर महकमा अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें मृत अवस्था में ही लाया गया था. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, उनकी मौत हृदयाघात के कारण हुई है, हालांकि वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है