शिशुओं के लिए शिक्षा विभाग ने किया विशेष इंतजाम
शिशुओं के लिए शिक्षा विभाग ने किया विशेष इंतजाम
हुगली. मां को छोड़ कर छोटे बच्चे रह नहीं पाते हैं, इसलिए एसएससी की परीक्षा देने कुछ अभ्यर्थी अपने बच्चों को साथ लेकर पहुंची थीं. तपती धूप व गर्मी में बच्चों की परेशानी देख कर हुगली जिला शिक्षा विभाग ने मानवीय पहल करते हुए उनके लिए विशेष इंतजाम किया. जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ीं गाड़ियों में बच्चे गर्मी से बेहाल थे. इस पर हुगली जिला के डीआइ सत्यजीत मंडल ने तुरंत व्यवस्था कर बच्चों को अपने कार्यालय में बैठाने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने एसी चेंबर को बच्चों के लिए खोल दिया. हालांकि, शिशुओं की उम्र ढाई और साढ़े चार महीने होने के कारण उन्हें एसी की ठंडक से असुविधा हुई. ऐसे में पंखे के नीचे उनके बैठने की व्यवस्था की गयी. डीआई मंडल ने कहा, शिशुओं की माताएं परीक्षा दे रही थीं. बाहर गर्मी में बच्चों को कष्ट हो रहा था. इसलिए उन्हें दफ्तर में लाकर बैठाया गया. यह एक मानवीय कदम है. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की इस पहल से अभिभावकों ने राहत की सांस ली. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में गाड़ियों के भीतर बच्चों को लेकर बैठना मुश्किल हो रहा था. प्रशासन ने जो व्यवस्था की, वह अत्यंत सराहनीय है.
अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी हैं, लेकिन इस तरह की संवेदनशील व्यवस्था पहली बार देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
