आइ-पैक पर इडी की कार्रवाई गृह मंत्रालय के इशारे पर हुई

चुनावी रणनीति सलाहकार संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आइ-पैक) के कार्यालय और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी को लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त उबाल आ गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 12, 2026 2:36 AM

कुणाल घोष को आशंका

संवाददाता, कोलकाताचुनावी रणनीति सलाहकार संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आइ-पैक) के कार्यालय और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी को लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त उबाल आ गया है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के निर्देश पर की गयी है. वहीं, पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने रविवार को मोबाइल फोन के कथित चैट के स्क्रीनशाॅट (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की) सार्वजनिक करते हुए आशंका जतायी कि इडी की गतिविधियां सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय से नियंत्रित हो रही हैं. साथ ही उक्त चैट की जांच की मांग की है. घोष के अनुसार, सामने आये स्क्रीनशॉट में उल्लेख है कि दिल्ली से इडी के 13 अस्सिटेंट व डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी कोलकाता पहुंचे थे. इसके अलावा महाराष्ट्र से एक अधिकारी और साइबर विशेषज्ञ गुलशन राय के आने की भी जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है