पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेत्री उर्वशी को इडी का समन

इडी ने अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 15, 2025 2:04 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘वन एक्स बेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया है. मिमी चक्रवर्ती को सोमवार को इडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों हस्तियों को समन इसलिए भेजा गया है, क्योंकि उनका नाम अवैध सट्टेबाजी ऐप के प्रचार और उससे जुड़ी गतिविधियों में सामने आया है. एजेंसी जानना चाहती है कि उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से किस रूप में करार किया था और क्या इस दौरान किसी तरह का वित्तीय लाभ उठाया.

धवन और रैना से भी हो चुकी है पूछताछ :

इससे पहले भी जांच एजेंसी कई बड़े नामों से पूछताछ कर चुकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से करीब आठ घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे. वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी एजेंसी ने जवाब-तलब किया था. दोनों पर आरोप है कि वे विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए थे. केंद्र सरकार ने हाल ही में वास्तविक धन वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू किया है. इसके बाद से इडी ने ‘वन एक्स बेट’ और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ जांच और तेज कर दी है. पिछले कुछ महीनों से कई चर्चित हस्तियां एजेंसी के रडार पर आ चुकी हैं. पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जैसी लोकप्रिय हस्तियों को समन भेजे जाने से यह साफ है कि जांच का दायरा और गहराता जा रहा है. इडी यह पता लगाना चाहती है कि क्या ये केवल प्रचार तक सीमित थीं या उन्हें इस प्लेटफॉर्म की अवैध गतिविधियों की जानकारी भी थी.

आगे क्या हो सकता है :

सूत्रों का कहना है कि दोनों से पूछताछ के बाद एजेंसी आगे की कार्रवाई तय करेगी. यदि प्रमोशनल डील्स से आगे किसी वित्तीय गड़बड़ी के सबूत मिलते हैं तो मामला और गंभीर हो सकता है. नतीजा यह कि ‘वन एक्स बेट’ केस अब खेल और सिनेमा की बड़ी हस्तियों तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इस जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

क्या है ‘वन एक्स बेट’ मामला

‘वन एक्स बेट’ एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी है. आरोप है कि यह भारत में अवैध तरीके से काम कर रही थी. इडी इस केस की जांच मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कर रही है. एजेंसी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के जरिये देश में बड़े पैमाने पर अवैध लेन-देन किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है