नशे में चलायी कार, तीन को किया घायल
पार्क स्ट्रीट इलाके में नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी लापरवाही से हुई दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये.
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी लापरवाही से हुई दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार चालक का नाम सैयद फरदीन अहमद है. शुक्रवार तड़के उसने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी. उस कार में चालक सहित दो अन्य लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गये. पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने जमानत का कड़ा विरोध किया. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
