उच्च माध्यमिक में 55,000 छात्रों के ड्रापआउट की हो जांच : अर्जुन
इस वर्ष उच्च माध्यमिक के लिए 55,000 विद्यार्थियों के नाम पंजीकरण के बाद वे उच्च माध्यमिक परीक्षा नहीं दे रहे हैं.
बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टैब घोटाले के लिए ही उच्च माध्यमिक के 55,000 विद्यार्थियों के फाल्स पंजीकरण किये गये. ऐसे में 55,000 विद्यार्थियों के ड्रापआउट की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से बात करेंगे, ताकि किसी तरह से इस मामले को कोर्ट में ले जाकर इसकी जांच के आदेश दिये जा सकें. उन्होंने कहा कि टैब खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये प्रदान किये गये. इस वर्ष उच्च माध्यमिक के लिए 55,000 विद्यार्थियों के नाम पंजीकरण के बाद वे उच्च माध्यमिक परीक्षा नहीं दे रहे हैं. उन्हें ड्रॉप आउट किया गया है. असल में इतने फॉल्स रजिस्ट्रेशन हुए हैं, क्योंकि इतने बच्चे कैसे ड्रॉपआउट हो सकते हैं, यह असंभव है. इसका मतलब है कि इनके नाम पर फर्जी पंजीकरण करके टैब की राशि का घोटाला किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार करने के नये-नये अविष्कार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
