प्रभा खेतान फाउंडेशन के कार्यक्रम में बहनों के साथ पहुंचे डॉ शशि थरूर
प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सांसद डॉ शशि थरूर अपनी बहनें शोभा और स्मिता के साथ शामिल हुए.
संवाददाता, कोलकाता
प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सांसद डॉ शशि थरूर अपनी बहनें शोभा और स्मिता के साथ शामिल हुए. गुरुवार को प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा जीडी बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में निष्ठा गौतम से डॉ थरूर ने खुल कर अपनी पारिवारिक कहानियों को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बहनों के साथ खट्टी-मिठ्ठी यादों के साथ माता-पिता के साथ बिताये. प्रेरणादायी बातों से भी अवगत कराया, जो उन्हें प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एक साधारण परिवार के असाधारण मां की संतान हैं. उनके द्वारा दी गयी सीख हम भाई-बहनों को हर पल अन्याय के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान करती है.
शशि थरूर इस बात पर गर्व करते हैं कि उनकी बहन शोभा पहली अमूल बेबी बनी थी. इसके बाद उनकी छोटी बहन स्मिता पहली रंगीन अमूल बच्ची बनी. संसद सदस्य शशि थरूर ने एक दिलचस्प लेख में एक दूध ब्रांड के साथ अपने परिवार के व्यक्तिगत जुड़ाव को भी साझा किया.
कार्यक्रम की होस्ट निष्ठा गौतम ने डॉ थरूर की बहन लेखिका शोभा थरूर श्रीनिवासन ने भी अपने और अपने भाई के साथ अपने द्वारा लिखे गये किताबों की जानकारी दी. उन्होंने भारत और अमेरिका में लीडिंग पब्लिशिंग हाउसेज के लिए कई किताबें लिखी हैं. इस कार्यक्रम में 68 वर्षीय श्री थरूर ने खूब सुर्खियां बटोरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
