महानगर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण अभियान हुआ शुरू
महानगर में आवारा कुत्तों की बढ़ी संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंगलवार को नसबंदी और टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है.
144 वार्डों में चलेगा सालों भर अभियान
डॉग पाउंड में होगी सर्जरी, छह दिन बाद छोड़ा जायेगा इलाके में
70 नंबर वार्ड से आवारा कुत्तों का हुआ वैक्सीनेशन
संवाददाता, कोलकाता.
महानगर में आवारा कुत्तों की बढ़ी संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंगलवार को नसबंदी और टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. यह अभियान अगले एक साल तक चलेगा. कोलकाता के सभी 144 वार्ड में एंटी रैबीज टीकाकरण किया जायेगा और कुत्तों की नसबंदी भी की जायेगी. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रॉनिता सेनगुप्ता ने दी.
मंगलवार को कोलकाता के डिप्टी मेयर और निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने वार्ड 70 में इस अभियान का उद्घाटन किया. निगम की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अभियान को पशु प्रेमियों के सहयोग से आगे बढ़ाया जायेगा. पहले दिन भी पशु प्रेमियों की सक्रिय मदद मिली. उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब पांच से छह कुत्तों को टीके लगाये गये. नसबंदी के लिए पकड़े गये कुछ कुत्तों की जांच में पता चला कि उनकी पहले ही सर्जरी हो चुकी है.
डॉ सेनगुप्ता ने बताया कि वार्ड पार्षद असीम कुमार बसु के अनुरोध पर वार्ड 70 में एक दिन और अभियान चलेगा. हर वार्ड में एक दिन अभियान का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि कई वार्ड दो दिन कार्यक्रम चलाने का अनुरोध कर रहे हैं, जिस पर बाद में विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के पशु संसाधन विकास विभाग की मदद से यह अभियान शुरू किया गया है. जिन कुत्तों की नसबंदी होगी उन्हें पकड़कर डॉग पाउंड ले जाया जायेगा, जहां सर्जरी कर छह दिन बाद उन्हें उसी इलाके में छोड़ दिया जायेगा, जहां से उन्हें उठाया गया था.
अतिन घोष ने बताया अभियान का व्यापक लक्ष्य : मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा और पश्चिम बंगाल सरकार के पशुधन विकास विभाग के वित्तीय सहयोग से दिसंबर 2025 से कोलकाता के 144 वार्ड में विशेष अभियान और 11 जागरूकता शिविरों के माध्यम से आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मंगलवार को नॉर्दर्न पार्क, वार्ड 70 में पहला शिविर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद और मेयर परिषद सदस्य असीम बसु, मेयर परिषद सदस्य संदीप रंजन बख्शी, बोरो 11 के चेयरमैन तारकेश्वर चक्रवर्ती, बोरो 8 की चेयरपर्सन चैताली चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
