बीएलओ को दी जायेगी छह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गयी है. इसमें से 1,000 रुपये मोबाइल फोन खर्च के रूप में दिये जायेंगे.

By BIJAY KUMAR | November 4, 2025 11:18 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गयी है. इसमें से 1,000 रुपये मोबाइल फोन खर्च के रूप में दिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, बिहार में भी एसआइआर के दौरान बीएलओ को समान राशि दी गयी थी. नबान्न सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर से राज्य के वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. हालांकि, बीएलओ के एक वर्ग ने इस व्यवस्था पर असंतोष जताया है. उनका कहना है कि एसआइआर के दौरान मतदाताओं की जानकारी मोबाइल ऐप के जरिए अपलोड करनी पड़ती है, जिससे उनका निजी मोबाइल डेटा खर्च हो रहा है. कई बीएलओ ने यह भी शिकायत की है कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है, और उन्हें मिलने वाला मानदेय फोन खरीदने में ही खत्म हो जायेगा. सीइओ कार्यालय ने इस मुद्दे को वित्त विभाग के समक्ष दोबारा उठाया है, ताकि बीएलओ को तकनीकी सहायता या अतिरिक्त डेटा भत्ता देने पर विचार किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है