जेडएसआइ ने खोजी मकड़ियों की दो नयी प्रजाति
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआइ) ने मंगलवार को मेघालय के जैव विविधता से भरपूर राज्य में पायी जाने वाली कूदने वालीं मकड़ियों की दो नयी प्रजाति एसेमोनिया डेंटिस और कोलिटस नोंगवार की खोज की है.
कोलकाता.
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआइ) ने मंगलवार को मेघालय के जैव विविधता से भरपूर राज्य में पायी जाने वाली कूदने वालीं मकड़ियों की दो नयी प्रजाति एसेमोनिया डेंटिस और कोलिटस नोंगवार की खोज की है. यह महत्वपूर्ण खोज इंडो-बर्मा मेगा बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में पूर्वोत्तर भारत की स्थिति की पुष्टि करती है. नयी खोजी गयीं प्रजातियां साल्टिसिडे परिवार या कूदने वाली मकड़ियों से संबंध रखते हैं. जो अपनी असाधारण दृष्टि, त्वरित प्रतिक्रिया और जाल बुनने के बजाय शिकार का पीछा करने और उस पर झपटने के अपने अद्वितीय शिकारी व्यवहार के लिए जानी जाती हैं.डॉ सौविक सेन ने डॉ सुधीन पीपी ने किया शोध दल का नेतृत्व
बता दें कि, डॉ सौविक सेन ने डॉ सुधीन पीपी के साथ शोध दल का नेतृत्व किया. इस संबंध में डॉ सेन ने बताया : ये खोजें पूर्वोत्तर भारत की असाधारण जैव विविधता की सिर्फ एक झलक है. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की निदेशक डॉ धृति बनर्जी ने बताया कि इस तरह के निष्कर्ष भारत की विशाल और अद्वितीय प्राकृतिक विरासत का दस्तावेजीकरण करने के लिए विशेष रूप से पूर्वोत्तर में अधिक व्यापक सर्वेक्षणों की आवश्यकता पर जोर देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
