नियुक्ति घोटाला : ईडी ने दमकल मंत्री सुजीत बोस के बेटे को फिर तलब किया
ईडी ने उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजकर अगले सप्ताह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ परिसर में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. साथ ही उनसे अपने व्यवसाय और वित्तीय लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज साथ लाने को भी कहा गया है.
कोलकाता.
नगरपालिका नियुक्ति घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के बेटे समुद्र बोस को दोबारा तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजकर अगले सप्ताह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ परिसर में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. साथ ही उनसे अपने व्यवसाय और वित्तीय लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज साथ लाने को भी कहा गया है. जांच एजेंसी इस मामले में वित्तीय लेन-देन की गहराई से पड़ताल कर रही है. गत सोमवार को ईडी ने समुद्र बोस से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और केवल इतना कहा कि जांच जारी है और अधिकारियों के सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिये गये हैं.सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे उनके व्यावसायिक कारोबार, ढाबे के वित्तीय संचालन, नकदी के स्रोत, बैंक खातों में जमा-निकासी का विवरण, निवेश पैटर्न, कर रिकॉर्ड और पिछले वर्षों में हुए बड़े आर्थिक सौदों से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी थी. बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही ईडी ने मंत्री सुजीत बोस के आवास, उनके करीबी सहयोगी तथा दक्षिण दमदम नगरपालिका के वाइस-चेयरमैन के घर सहित कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे. इस दौरान जांच दल बाइपास से सटे क्षेत्र में स्थित समुद्र बोस के ढाबे पर भी पहुंचा था. ईडी की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और लगभग 45 लाख रुपये नकद बरामद किये गये थे.
सुजीत बोस की पत्नी व बेटी ईडी कार्यालय पहुंचींराज्य में नगर निकायों में हुई नियुक्तियों में घोटाले को लेकर गुरुवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. दमकल मंत्री सुजीत बसु की पत्नी स्वर्णाली बोस और बेटी मोहिनी बोस ईडी कार्यालय में पेशी के लिए पहुंचीं, लेकिन उन्हें पूछताछ किये बिना ही लौटा दिया गया. बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारी अन्य महत्वपूर्ण कामों में व्यस्त थे और उन्हें किसी अन्य दिन बुलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
