पोते की हत्या पर दादी का कबुलनामा, कहा- बहू पर खुन्नस निकालने के लिए ऐसा किया
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करने पर हत्या की असली वजह पता चल जायेगी.
पुलिस ने कहा वारदात में अभी और खुलासा होना बाकी
कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
हावड़ा. जिले के डोमजूर इलाके में तीन महीने के पोते की हत्या के मामले में गिरफ्तार दादी सारथी बंद्योपाध्याय को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनकी कस्टडी मांगी. जिसपर अदालत ने आरोप साठ वर्षीय दादी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है.
पुलिस का दावा है कि भले ही आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात कबूल की है, लेकिन अभी-भी कई राज सामने आने बाकी हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करने पर हत्या की असली वजह पता चल जायेगी. पुलिस का दावा है कि आरोपी दादी सारथी का कहना है कि मंगलवार की सुबह उसकी बहू मैना ने उसे बुलाया और अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए कहा. इसीलिए उसे गुस्सा आ गया और बहू के बाहर जाने के बाद उसने पोते को तालाब में फेंक दिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी दादी सारथी बंद्योपाध्याय से मंगलवार की रात लगातार पूछताछ के दौरान अपने पोते की हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पोते को इसलिए मार डाला क्योंकि वह अपनी बहू से खुन्नस निकालना चाहती थी. वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या की असली वजह नहीं बता रही है. ऐसे में अभी और कई के सनसनीखेज जानकारी सामने आने का अनुमान है. हावड़ा सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपने पोते की हत्या की असली वजह नहीं बता रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
